देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में सुहागरात पर एक पति द्वारा कथित तौर पर सेक्स पावर और स्टेमिना बढ़ाने के लिए वियाग्रा (कामोत्तेजक दवा) खाकर नई नवेली दुल्हन के साथ संबंध बनाने और अननैचुरल सेक्स करने का मामला सामने आया है। पति की इस हरकत से तंग आकर पत्नी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पत्नी ने पति के साथ ही सास-ससुर और एक अन्य के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून कोतवाली क्षेत्र में शादी की पहली रात ही पति ने कामोत्तेजक दवाई खाकर अपनी पत्नी के साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए। पीड़ित पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ अप्राकृतिक संबंध बनाने समेत आईपीसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी शादी 7 फरवरी 2023 को देहरादून निवासी युवक से हुआ था। महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि शादी की पहली रात ही पति ने सेक्स पावर और स्टेमिना बढ़ाने वाली दवाई खाकर उसके साथ जबरन अननैचुरल सेक्स किया।