पोछा करते समय हमारे अधिकांश घरों में एक रस्म है कि पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पोछा लगाया जाता है. परंतु शायद हममें से बहुत कम लोगों को इसके पीछे के कारणों का पता होगा. दरअसल, पानी में नमक मिलाकर पोछा करने के कई लाभ होते हैं. नमक पोछे पर लगे दाग-धब्बों और गंदगी को साफ करने में मदद करता है. नमक फर्श पर रगडऩे से दाग आसानी से निकल जाते हैं. साथ ही, नमक पोछे को डिसइन्फेक्ट भी करता है और बैक्टीरिया व वायरस को खत्म करता है. इससे पोछा साफ लगता है. नमक पोछे के रंग को भी फीका पडऩे से बचाता है. इस प्रकार, पानी में नमक डालकर पोछा करना एक उपयोगी परंपरा है जिसके कई लाभ हैं.
नमक वाले पानी से पोछा लगाने के कई फायदे होते हैं –
* नमक फर्श पर लगे गंदगी और दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है. नमक रगडऩे से दाग आसानी से उतर जाते हैं.
* नमक फर्श को डिसइन्फेक्ट भी करता है और बैक्टीरिया-वायरस को खत्म कर फर्श को साफ बनाए रखता है.
* नमक से फर्श पर लगने वाली बदबू भी दूर हो जाती है.
* यह फर्श को चमकदार बनाता है.
* नमक के पानी से पोछा लगाने से फर्श पर मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु मर जाते हैं.
* नमक एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है जो मक्खियों को दूर रखता है.
* नमक फर्श की सतह को साफ और चिकना बनाता है.
* नियमित नमक वाले पानी से पोछा लगाने से मक्खी दूर भागती है.
* नमक फर्श की सफाई में मदद करता है और उसे सैनिटाइज भी करता है.
* नमक सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. नमक से पोछा लगाने से घर में सकारात्मकता आती है.
* नमक नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने में मदद करता है. यह घर को नकारात्मक तत्वों से बचाता है.
* यह घर को बुरी नजर और अन्य नकारात्मक प्रभावों से बचाता है.