ग्रामीणों ने मंदिर में चोरी करते हुए युवक को रंगे हाथ पकड़ा

चमोली। विकासखंड गैरसैंण के अंतर्गत माईथाध क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी पर स्थित दिवा ठोंकी मंदिर में ग्रामीणों ने दानपात्र तोड़कर चोरी करते एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार कंडारीखोड मल्ला के ग्रामीण गांव से 4 किलोमीटर दूर खड़ी पहाड़ी पर स्थित दीवा ठोंकी मंदिर में नई फसल का भोग लगाने गए हुए थे। जहां लगभग सुबह 7 बजे ग्रामीणों के मंदिर में पहुंचने पर उन्हें एक युवक मंदिर का दान पत्र तोड़ते हुए दिखाई दिया। इस दौरान ग्रामीणों को देख युवक भागने लगा। कुछ युवकों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले को लेकर पुलिस स्टेशन प्रभारी माईथान अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के बारे में पुलिस गहन छानबीन कर रही है। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।

मौके पर सड़क से एक व्यावसायिक नंबर की स्कूटी भी बरामद की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को एक संदिग्ध युवक शाम 6 बजे गांव के पास की सड़क पर स्कूटी खड़ी की थी। जिससे पूछने पर उसने बताया कि वह प्रोफेशनल कैंपिंग करता है। जिसके तहत वो आज दिवाठोंकी मंदिर दर्शन करने के साथ ही रात्रि विश्राम करने जा रहा है। ग्रामीणों ने जब उसे चोरी करते हुए पकड़ा तो वह ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी के पास मंदिर के दान पत्र से चोरी किए धनराशि के 18 सौ रुपए भी बरामद हुए। युवक ने बताया कि उसने मंदिर में पूजन के लिए रखे हथियार से दान पत्र को तोड़ा था। आरोपी ने बताया कि मंदिर की जानकारी उसने गूगल मैप से हासिल की थी। यहां तक पंहुचने के लिए वो हल्द्वानी से चार मई को स्कूटी किराए पर लाया। युवक पिछले 15 दिनों तक कहां कहां गया इसकी भी पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक आनलाइन पहाड़ी उत्पाद बेचने वाली फर्म में काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *