रुड़की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का सत्यापन कार्य तहसील प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मोहम्मद कामिल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1524 लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। फिलहाल शासन द्वारा लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य को सत्यापन की जिम्मेदारी सौंप गई है।
नायब तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने बताया कि सभी 1524 आवेदकों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। मौके पर फोटो व वीडियोग्राफी भी की जाएगी। इसके साथ ही जाँच की जाएगी कि आवेदनकर्ता के पास पक्का मकान तो नहीं है। उन्होंने बताया कि सत्यापन का कार्य जल्द शुरू कर दिया जायेगा। सत्यापन रिर्पोट के आधार पर लाभार्थियों को भवन निर्माण हेतु धनराशि जारी कर दी जायेगी।
वही नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 1524 पात्र व्यक्तियों को ही इसमें शामिल किया गया है।