पौड़ी। थाना धुमाकोट पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी जहिर आलम को चेकपोस्ट सिमड़ी, धुमाकोट के पास 73 किलोग्राम अवैध गांजा ले जाते हुए पकड़ा। जबकि आरोपी सुनील को गौलीखाल चेकपोस्ट, धुमाकोट के पास से 10 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना धुमाकोट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बरामद अवैध गांजा की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि उत्तराखण्ड को नशामुक्त ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाए जाने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि यदि किसी व्यक्ति को नशे के संबंध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लाखन सिंह, उपनिरीक्षक अजय रमन, हेमराज पंवार, मुख्य आरक्षी राकेश आजाद, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।