रुद्रपुर। थाना पंतनगर और सिडकुल चौकी की टीम ने चोरी की दस बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। वहीं एसएसपी ने बाइक बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा है।
रविवार को एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से सिडकुल इलाके में खड़ी बाइक लगातार चोरी हो रही थीं। इस पर एसएसपी ने थाना पंतनगर और सिडकुल चौकी की एक टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ ही संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी।
शनिवार को पुलिस टीम ने सिडकुल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को बिना नंबर प्लेट की एक बाइक दिखाई दी। पुलिस को देख बाइक चालक भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसने अपना नाम दीपक शर्मा निवासी राजा कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप बताया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने झाड़ियों में छिपाकर रखी हुई चोरी की दस बाइकें बरामद कीं। साथ ही आरोपी के एक अन्य साथी शिवनगर, ट्रांजिट कैंप निवासी अजय सागर को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।