कोटद्वार। मंगलवार को नगर निगम महापौर हेमलता नेगी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने ग्रास्टनगंज में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। ग्रास्टनगंज में खोह नदी की सुरक्षा दीवार टूटने से पेयजल नलकूप को खतरा पैदा हो गया है साथ ही नदी का रुख भी गांव की तरफ हो गया है जिससे ग्रास्टनगंज ,रतनपुर व कुंभी चौड़ को खतरा पैदा हो गया है।
मौके पर उन्होंने शासन व प्रशासन से तत्काल प्रभाव से सुरक्षा कार्य युद्ध स्तर पर कराए जाने की मांग करते हुए कहा कि किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी न पहुंचने के कारण फसल सूखकर बर्बाद होने के कगार पर है, क्योंकि 13- 14 जुलाई को आई बाढ़ के कारण नहरों में मलवा भरा हुआ है। मलबे को अविलंब साफ किया जाना चाहिए। घटिया निर्माण के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बनी दीवार बहने से पूरा क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है, जिसका शीघ्र निर्माण किया जाना आवश्यक है।
इस दौरान पार्षद हरीश नेगी, अजय बौखंडी ,रणवीर सिंह, राजेंद्र सिंह रावत ,सुरेश सिंह, धनवीर सिंह भारती, जयदीप कुमार, रघुवीर सिंह और नरेश चंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी मौजूद रहे।