रुद्रपुर। पुलभट्टा पुलिस ने किशोरी के अपहरणकर्ता को बांग्लादेश सीमा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग युवती को बरामद कर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की है। 19 अगस्त को पीड़िता के पिता ने पुलभट्टा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 18 अगस्त को उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री किच्छा में कोचिंग के लिए गयी थी। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने शक्ति फार्म, सितारगंज, किच्छा में संभावित स्थानों पर दबिश देकर सीसीटीवी फुटेज चेक किये। नाबालिग के मोबाइल नंबर की सीडीआर प्राप्त करने पर पुलिस को आरोपी की पहचान दीपक मंडल पुत्र वासुदेव मंडल निवासी काली मन्दिर गुरुग्राम शक्तिफार्म के रूप में हुई। दीपक मंडल भी 18 अगस्त से घर से गायब था। दीपक के दोस्त मोहन सरकार पुत्र अशोक सरकार निवासी देवनगर नं 3 शक्ति फार्म की निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी दीपक को कलकत्ता में जिला 24 परगना के थाना स्वरूप नगर की चौकी चारघाट पश्चिम बंगाल से नाबालिग युवती को बरामद कर आरोपी दीपक मंडल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक मंडल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। वह एक दूसरे को पिछले दो वर्षों से जानते थे। वह युवती से मिलने किच्छा आता था। युवती के परिजन उसकी शादी अन्य जगह करने वाले थे। इसलिए वह नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर कलकत्ता पश्चिम बंगाल ले गया।
नाबालिग के बयान और मेडिकल में उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी कर उसे न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट , उनि दीपा अधिकारी, एसओजी उनि विकास चौधरी, का.ललित चौधरी, फिरोज खान रहे।