नई टिहरी। एसडीएम घनसाली ने शैलेन्द्र नेगी ने घुत्तू भिलंग में निर्मित भिलंगना हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट से प्रभावित चंदला, सिंदवाल गांव व वीना गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को शीघ्र इस समस्या के समाधान का आश्वाशन दिया।
चंदला के ग्राम प्रधान पवन सिंह पंवार व सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र कंडारी ने डीएम टिहरी को पत्र भेजकर भिलंगना हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की टनल के ऊपर बसे गांवों में दरार पड़ने की सूचना देकर इसका निरीक्षण करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद एसडीएम ने तीनों गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि, इसका भूगर्भीय सर्वेक्षण कराया जाएगा। जिससे पता लग पायेगा की दरारें पड़ने का क्या कारण है। साथ ही परियोजना के अधिकारियों से भी वार्ता कर इसका समाधान किया जाएगा।
ग्रामीणों ने एसडीएम से तीनों गांवों के विस्थापन की मांग की।