विकासनगर। पश्चिमीवाला में बीते छह माह से पुल निर्माण के कारण सड़क बंद किए जाने से भड़के स्थानीय बाशिंदों ने रविवार को प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। लोगों ने पुल निर्माण होने तक वैकल्पिक व्यवस्था कराए जाने की मांग की है।
प्रदर्शन कर रहे स्थानीय बाशिंदों ने कहा कि पुल को छह माह पूर्व यातायात हेतु पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था, लेकिन विभाग की गैर जिम्मेदारी की वजह से पुल के निर्माण के संबंध में कोई प्रयास नहीं किए गए। लोगों को चौपहिया वाहन तो दूर, स्कूटर, मोटरसाइकिल आदि से चलना भी भारी पड़ रहा है, उन्हें बगल से कच्ची रोड से होकर गुजरना पड़ रहा है। कहा कि क्षेत्र में कई निर्माण कार्य हो रहे हैं, जिसके लिए निर्माण सामग्री लाने को दस किमी की अतिरिक्त दूरी नापनी पड़ रही है, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। बताया कि पुल के दूसरे छोर पर सरकारी विद्यालय, सरकारी अस्पताल है, जिनमें पहुंचने के लिए दस किमी का फेरा लगाना पड़ रहा है। संबंधित विभाग ने पुराने पुल को तोड़ दिया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी नए पुल का निर्माण शुरू नहीं कराया गया है। कहा पुल निर्माण होने तक ग्रामीणों के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जानी चाहिए।
प्रदर्शन करने वालों अजय ठाकुर, बृजेश गुलेरिया, आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, पंकज नौटियाल, नरेंद्र तोमर, राजपाल ठाकुर, अजब किशोर नौटियाल, प्रेम सिंह गुलेरिया, सूर्य प्रकाश शर्मा, सुरेश बेलवाल, कपिल ठाकुर, अजय गुलेरिया, बृजेश कुमार, दान सिंह, सुंदर सिंह, जगदीश, मुन्नालाल, विरेंद्र ठाकुर, कुलदीप, पवन, प्रदीप डोगरा, विरेंद्र चौधरी, अमन शर्मा, प्रेम सिंह आदि शामिल रहे।