कोटद्वार। भाबर क्षेत्र के पदमपुर मोटाढाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भगवान गणेश की मूर्ति पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए विराजमान की गई। तत्पश्चात छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। साथ ही हेमन्त रिखाड़ी, कु. सिद्धि, ईशान, सुमित, कंचन सुयाल, निक्की खंतवाल, सुमित तथा अनुराग डबराल ने श्री गणेश के जन्म से सम्बंधित प्रसंग सुनाया।
मुख्य वक्ता आचार्य कविता रावत ने देवताओं में श्रेष्ठता के द्योतक श्री गणेश के जन्म से सम्बंधित प्रसंग सुनाया। प्रधानाचार्य कुंजबिहारी भट्ट ने कहा कि भगवान गणेश इस सृष्टि के प्रथम पूजनीय हैं, हम जब कभी भी पूजा या अर्चना करते हैं तो सर्वप्रथम श्री गणेश का ही आह्वान करते हैं। बताया कि यह उत्सव सर्वप्रथम महाराष्ट्र में शिवाजी महाराज द्वारा प्रारम्भ किया गया था, जो कि आज सम्पूर्ण भारत में मनाया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।