देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे के बाद गुरुवार शाम को दिल्ली रवाना हो गईं। राष्ट्रपति ने तीन दिनों में कई कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। सुबह उन्होंने पुलिस लाइन में आयोजित राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शिरकत की। इसके बाद शाम को वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुईं।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा, मेयर अनिता ममगाईं, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, डीजीपी अशोक कुमार, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, सचिव विनोद कुमार सुमन एवं डीएम श्रीमती सोनिका ने राष्ट्रपति को विदा किया।