पौड़ी। प्रांतीय रक्षक दल हित संगठन की बैठक में पीआरडी जवानों के हितों को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर नई कार्यकारिणी विस्तार को लेकर पदाधिकारियों में भी विस्तार से चर्चा की गई।
रविवार को ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम भारती ने कहा कि पीआरडी जवानों के मानदेय से 570 रुपये प्रतिमाह की कटौती होने से असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। कहा कि किसी पीआरडी जवान की 25 साल की सेवा के दौरान प्रतिमाह 570 की राशि काटी जाएगी तो वह राशि कुल मिलाकर 1.70 लाख होगी। जबकि शासनादेश के अनुसार कटौती की गई राशि से उन्हें आयु अधिवर्षता पर महज एक लाख ही वापस मिलेंगे। कहा कि इसे सरकार को तुरंत बदलना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने जिला स्तर में पीआरडी के दो संगठन होने पर भी चिंता जताई।
बैठक में 5 नवंबर को होने वाले प्रदेश कार्यकारिणी के चुनावों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि नई कार्यकारिणी बनने के बाद संगठन की मांगों को शासन से अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव अनूप सिंह, संपूर्णानंद नौडियाल, अर्जुन सिंह, बिजेंद्र सिंह, संजय सिंह, संजय कुमार, कैलाश चंद्र, मनोज आदि शामिल रहे।