गुलदार के आतंक से लोग परेशान

पौड़ी। चौबट्टाखाल-गवाड़ी मोटर मार्ग पर गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं वन विभाग का कहना है कि गुलदार की लगातार के दिखने से क्षेत्र में वन विभाग ने गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी है।

चौबट्टाखाल- गवाड़ी मोटर मार्ग पर इन दिनों गुलदार की दशहत बनी हुई है। इस मार्ग पर राहगीर जाने से डरने लगे है। गुलदार के खुलेआम दिखने से दुपहिया वाहन सवार और पैदल चलने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। जंगली जानवर के डर से दुपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं। वृहस्पतिवार को इंटर कॉलेज चौबट्टा में तैनात शिक्षिका सुनीता नवानी अपने घर गवाड़ी से स्कूटी में सवार होकर सुबह के वक्त स्कूल जा रही थी। इसबीच अचानक मार्ग पर गुलदार आ धमका और महिला पर हमला करने लगा जिससे वह डर गई, किसी तरह से वह गुलदार से बचकर स्कूल पहुंची।

समाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह नेगी ने कि गुलदार के डर से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया। वे अपने घरों से निकलने से बच रहे हैं। उन्होंने वन वन विभाग से गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ निजात दिलाने की गुहार लगाई है। इधर, डीएफओ गढ़वाल प्रभाग स्वप्निल अनिरूद्ध ने कहा कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र में गश्त बढ़ाई दी गई है। साथ ही गुलदार को पकड़ने को पिंजरा लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया है। अनमति मिलते पिंजरा लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *