टिहरी। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत 08 वर्ष से 14 वर्ष (08 से 09 वर्ष, 09 से 10 वर्ष, 10 से 11 वर्ष, 11 से 12 वर्ष, 12 से 13 वर्ष एवं 13 से 14 वर्ष) आयु के प्रत्येक आयुवर्ग में 25 बालक एवं 25 बालिका खिलाड़ी इस प्रकार 300 उदीयमान खिलाड़ियों (150 बालक एवं 150 बालिका रू. 1500/- प्रतिमाह प्रति सदस्य की दर से छात्रवृत्ति के रूप में दिये जाने हेतु दिनांक 8 अगस्त 2023 को जिला स्तरीय चयन ट्रायल्स के दूसरे दिन आज 10 से 11 वर्ष बालक/बालिका एवं 11 से 12 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका में चयन ट्रायल्स आयोजित किये गये, जिसमें कुल 270 प्रतिभागियों (135 बालक एवं 135 बालिका) द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला स्तर चयन ट्रायल्स के आधार पर इन आयु वर्ग में प्रत्येक आयुवर्ग में 50-50 बालक/बालिकाओं का उदीयमान खिलाड़ी के रूप में चयन किया जायेगा।
जिला क्रीडा अधिकारी संजीव कुमार पौरी ने बताया कि इस चयन ट्रायल्स का शुभारम्भ महासचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिक संघ के डी.के. सिहं द्वारा किया गया। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना समाज में खेल संस्कृति का विकास करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है एवं भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने हेतु एक महत्वपूर्ण योजना है।
इस अवसर पर एजीएम टीएचडीसी एएन त्रिपाठी, सलाहकार ओ.पी. भट्ट, एससीईओ सुमन्त, जिला फुटबाल संघ से देवेन्द्र सिंह राणा सहित असद आलम, यशपाल सिहं रावत, विनोद नेगी आदि मौजूद रहे।