चम्पावत। पुलिस ने जिले के एक व्यक्ति से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में ही केस दर्ज किया था।
जुलाई में टनकपुर निवासी नवीन चंद्र उपाध्याय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात ठग ने उनसे नए टीवी के इंस्टॉलेशन करने की बात कह मोबाइल में रस्ट डेस्क एप्लीकेशन डाउनलोड करवा दी। जिसके बाद उसके खाते से साइबर ठग ने 8.97 लाख हड़प लिए। मामले की विवेचना एसआई दिलबर सिंह भंडारी को सौंपी गई।
एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम गठित कर अति शीघ्र घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए। सर्विलांस सेल के सहयोग से पुलिस टीम ने आरोपी को झारखंड से दबोचा है। आरोपी की पहचान तनवीर अंसारी पुत्र मतीउल अंसारी निवासी राज पोखर, थाना पकुड़िया, जिला पाकुड़ झारखंड को डीसी मोड दुमका से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को रिमांड के लिए न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह, गिरीश भट्ट, रितेश बोहरा रहे।