टिहरी। जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत टिहरी बांध में 14 सितम्बर से 17 सितंबर 2023 तक चार दिवसीय राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग क्वालीफाईंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी गढ़वाल एल.पी. जोशी द्वारा प्रेस से वार्ता की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत टिहरी बांध कोटी कॉलोनी में दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितंबर 2023 तक राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग क्वालीफाईंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से 450 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि प्रतियोगिता टी.एच.डी.सी टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड कयाकिंग एवं कैनोइंग संघ, खेल विभाग उत्तराखंड, आईटीबीपी एवं उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जायेगी। इस क्वालीफाईंग राउण्ड के विजेता प्रतिभागी 37वें राष्ट्रीय खेल, गोवा 2023 में प्रतिभाग करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि टी.एच.डी.सी. के माध्यम से कोटी कॉलोनी में वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जा रहा है। टिहरी बांध में जल क्रीड़ा की अपार सम्भावनाएं है और जनपद में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से पर्यटन, जल क्रीड़ा, साहसिक खेल गतिविधियों को बल मिलेगा तथा जनपद की छवि और आकर्षण को बढ़ाने में योगदान देगा। साथ ही स्थानीय स्तर के व्यवसायियों को इसका लाभ मिलेगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें तथा खेल प्रभाव और सामाजिक दृष्टि से सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोटी कॉलोनी वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स आईटीबीपी सेंटर नई टिहरी में 03 सितम्बर, 2023 से 10 दिवसीय राज्य स्तरीय कयाकिंग एवं कैनोइंग खेल में महिला एवं पुरुष वर्ग का विशेष प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जा रहा है।
अधिशासी निदेशक टीएचडीसी टिहरी गढ़वाल एल.पी. जोशी ने राष्ट्रीय कयाकिंग एवं कैनोइंग क्वालीफाईंग प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सह-प्रायोजक नमामि गंगे, केन्द्रीय सूचना ब्यूरों के प्रतीक चिन्ह् भी लगाये जायेंगे। उन्होंने भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन सभी संबद्ध राज्य संघों, सेवा खेल नियंत्रण बोर्ड और अखिल भारतीय पुलिस, एथलीटों, कोचों और अधिकारियों को ओपन नेशनल कैनो स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला चौंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किया गया।
इस मौके पर टी.एच.डी.सी. टिहरी से अपर महाप्रबन्धक मानव संसाधन एवं प्रशासन डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, प्रबन्धक जन सम्पर्क मनवीर सिंह नेगी, उपप्रबन्धक जनसम्पर्क आर.डी. मंमगांई, उपप्रबन्धक एस.एस. राणा सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।