नई टिहरी। नरेन्द्रनगर में 47 वें सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले को लेकर आयोजित बैठक में मेला आयोजन के साथ अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई। मेले का आयोजन 15 अक्टूबर से 22 अक्तूबर तक होगा।
नरेन्द्रनगर स्थित टाउन हाल में मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के नेतृत्व में संपन्न हुई बैठक में मेले के भव्य आयोजन को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। कैबिनेट मंत्री ने डीएम मयूर दीक्षित को मेले को भव्य रुप से आयोजित करने के निर्देश दिये।
मेला अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम पंवार ने बताया कि आगामी 15 अक्टूबर से 22 अक्तूबर तक मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का नरेन्द्रनगर में भव्य आयोजन होगा, विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाये जाऐंगे, जिसमें सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ जनता की समस्याओं का समाधान किया जाऐगा। उन्होंने बताया 15 अक्तूबर सुबह 8 बजे मां कुंजापुरी मंदिर में हवन पूजन किया जाऐगा, दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण के साथ 47 वें सिद्धपीठ मां कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का विधिवित शुभारंभ करेंगे। बताया मेले में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,खेल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे।
डीएम ने नगर पालिका ईओ तथा संबधिंत विभागों के अधिकारियों को मेले की तैयारी अभी से शुरु के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, सीओ अस्मिता मंमगाई, नगर पंचायत अध्यक्ष गजा मीना खाती, पालिका सभासद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।