उत्तरकाशी। विश्व आज मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देशभर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए रैलियां तथा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं, उत्तरकाशी जिले में इस मौके पर नशामुक्ति शपथ और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। नशामुक्त भारत सप्ताह की शुरूआत में कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह की अध्यक्षता में आयोजित एक कार्यक्रम में नशामुक्ति की शपथ ली गई। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों व उपस्थित लोगों में हस्ताक्षर अभियान में भाग लेते हुए देश को नशामुक्त करने के लिए प्रतिबद्धता से प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि देश के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किशोर और युवा वर्ग को नशे के गिरफ्त से बचाने के लिए सभी विभागों व संगठनों को समन्वित रूप से लक्षित अभियान चलाना होगा। उन्होंने नशामुक्त भारत अभियान के तहत जिले के प्रमुख स्थानों पर कॉलेजों व उच्च शिक्षा संस्थानों में जन-जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की।