बागेश्वर। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर श्रीनगर में रैली आयोजित की जा रही है। इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारी रवाना हुए हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विभिन्न विभागों के कर्मचारी जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर वह लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन सरकार उन्हें बरगला रही है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। नई पेंशन योजना में कर्मचारियों का हित सुरक्षित नहीं है। श्रीनगर में आयोजित रैली को सफल बनाया जाएगा।
इस मौके पर पिंकी पांडे, नीतू बिष्ट, नीतू पांडे, जानकी पूना, शांति करायत, गीता देवड़ी, गंगा कनवाल, ममता मेहता आदि शामिल थे।