नई टिहरी। उत्तराचंल फैडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विसेज एसो. से जुड़े टिहरी शाखा के कर्मचारियों ने लंबित 21 सूत्रीय मांगों को लेकर गेट मीटिंग की। कर्मचारियों ने सरकार से जल्द सभी मांगों पर उचित कार्यवाही करने की मांग की।
गुरुवार को उत्तराचंल फडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल संगठन से जुड़े विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने लोक निर्माण विभाग के 8वें वृत के दफ्तर के बाहर गेट मीटिंग कर लंबित मांगों पर चर्चा की। टिहरी शाखा के जिलाध्यक्ष राकेश भट्ट ने मिनिस्ट्रियल संवर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के कुल स्वीकृत पदों पर 3 प्रतिशत पदों पर उच्चीकृत करने, अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मियों को अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित करने, मिनिस्टिरियल कार्मियों की वर्तमान कैडर संरचना के अनुसार पूरे प्रदेश में समान पदनाम और समान वेतनमान दिये जाने, विभागों में पदोन्नति हेतु समय सीमा का निर्धारण किया जाने सहित 21 सूत्रीय मांगों को कर्मचारियों के समक्ष रखा।
बताया कि उक्त मांगों को लेकर आगामी 7 दिसंबर को समस्त जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम होगा। 14 दिसंबर को समस्त जिलों मुख्यालयों में चेतना रैली का आयोजन किया जाऐगा। बावजूद सरकार मांगों का निस्तारण नहीं करती है तो कर्मचारी आंदोलन के लिये बाध्य होंगे।
मौके पर जिला सचिव पूरण सिंह राणा, राजीव नेगी, मनमोहन पडियार, चंद्रशेखर नारायण थपलियाल,सुशील भट्ट, अनीता बडोनी, नीमा नेगी, रजनी डबराल, अतर सिंह नेगी, विजयपाल गुसाईं, प्रदीप सजवाण, नारायण सिंह रावत, सुखवीर रावत, इंद्रेश नौटियाल सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।