देहरादून,। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों केा निर्देशित किया कि जिला योजना में माह जनवरी तक प्रगति शत्प्रतिशत करें। जिलाधिकारी ने सभी विभागोंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसम्पतियों की जीआईएस टैगिंग कार्यों को तीन दिन करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करें रिपोर्ट प्रस्तु न करने वाले वाले विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसम्पतियों के जीओ टैगिंग कार्यों की प्रतिदिन रिपोर्ट र्प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को ईको टूरिज्म अर्न्तगत कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला सैक्टर एवं राज्य सैक्टार में 85 प्रतिशत् से कम प्रगति वाले विभागों को प्रगति बढाते हुए माह जनवरी तक शत् प्रतिशत् प्रगति बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला योजना/राज्य सेक्टर/केन्द्रपोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष न्यून प्रगति वाले विभागों को माह जनवरी तक प्रगति बढाने के निर्देश दिए।
जिला सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 9207.91 के सापेक्ष अद्यतन प्रगति 7033.57 (76.39 प्रतिशत्) रही, राज्य सैक्टर योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 52981.11 के सापेक्ष प्रगति 37470.47 (70.72 प्रतिशत) रही। केन्द्रपोषित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 45389.79 के सापेक्ष प्रगति 41185.10 (90.74 प्रतिशत्) रही। बाह्य सहायतित योजनाओं में अवमुक्त धनराशि 2572.39 के सापेक्ष प्रगति प्रगति 1296.83 (50.41 प्रतिशत) रही।
30 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने निदेशालय से सम्पर्क करते हुए वार्षिक कलैण्डर बनाते हुए पीएम गतिशील पोर्टल पर कलैण्डर अद्यतन करने तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए।
इसके उपरान्त जिला पंचायतीराज अधिकारी ने पंचायत विकास सूचकांक की जानकारी देते हुए सम्बन्धित विभागों को लक्ष्य के अनुसार डेटा उपलब्ध करान हेतु विभागों के दायत्विों एवं भूमिका की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नीतिशमणी त्रिपाठी, मसूरी वैभव सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल कुमार, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभियकरण विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशीकांत गिरी, अपर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पी.एस भण्डारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।