नई टिहरी। दीपावली के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने कलक्ट्रेट परिसर में दो दिवसीय दीपावली आजीविका मेले का आयोजन किया। आजीविका मेले का शुभारंभ डीएम मयूर दीक्षित ने किया। आजीविका मेले के शुभारंभ के बाद डीएम ने स्वयं सहायता समूहों के स्टॉलों का निरीक्षण कर महिलाओं की तैयार की गई सामग्री और स्थानीय उत्पादों का क्रय भी किया। डीएम ने कहा कि दीपावली आजीविका
मेले के आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पाद एवं हस्तकला के विपणन हेतु बाजार उपलब्ध कराना, उत्पादों को पहचान दिलाना तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत करना है। अधिकाधिक खरीदारी का समूहों को उत्साहित करने की अपील भी डीएम ने की। इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि मेले में अधिकारी-कर्मचारी भी स्थानीय उत्पादों को क्रय कर रहे हैं। मेले में जनपद के विभिन्न ब्लाकों के समूहों को शामिल किया गया है। स्थानीय उतपादों में गहत, भंगजीरा, जख्या, मंडवा का आटा, झंगोरा, दालें, तिल आदि के साथ ही
महिलाओं द्वारा तैयार की गई सामाग्रियों में अचार, पहाड़ी नमक, जैम, रोटना, हवन सामग्री, धूपबत्ती, मोमबत्ती, एलईडी लड़ियां, स्वेटर, वॉल हेगिंग, साबुन, तेल आदि प्रमुखता से बिक रहा है।