टिहरी। सोमवार को जनपद मुख्यालय स्थित बोराड़ी स्टेडियम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा ध्वजारोहण एवं मसाला जलाकर जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने खेल प्रतिभागियों को शपथ दिलाई तथा अण्डर 14 आयु (बालक वर्ग) में विभिन्न दूरी के एथेलेटिक्स प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाई। जिलाधिकारी ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, सभी खेल प्रतिभागी खेल भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इस तरह के खेल महाकुम्भ से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
जिलाधिकारी ने एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को नगद धनराशि पुरस्कार, मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एथेलेटिक्स प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में प्रथम पीयूष विकासखण्ड चम्बा, द्वितीय मनीष रौछेला विकासखण्ड जौनपुर तथा तृतीय स्थान नितिन असवाल विकासखण्ड कीर्तिनगर ने प्राप्त किया। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ की मसाला को लेकर गत वर्ष लम्बी कूद के चैम्पियन नितिन असवाल ने मैदान के चारों ओर दौड़ लगाई।
जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि जनपद टिहरी में 17 दिसंबर, 2023 तक जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किये जायंेगे, जिनका आज जनपद मुख्यालय स्थित बोराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में शुभारम्भ हो चुका है। जनपद मुख्यालय में बोराड़ी स्टेडियम में सभी 9 विकासखण्ड से विजेता प्रतिभागी अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रथम दिवस एथेलेटिक्स बालक वर्ग की अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 आयु वर्ग की खेलकूद होंगे। 12 दिसंबर, 2023 को बालक वर्ग की कबड्डी, एथेलेटिक्स, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। 13 दिसंबर को बालक वर्ग की एथेलेटिक्स, 14 दिसंबर की बालक वर्ग की कबड्डी, वॉलीबाल, खो-खो की प्रतियोगिता आयोजित होगी। दिनांक 15 दिसंबर को फुटबाल, बैटमिंटन तथा 16 दिसम्बर को टीटी प्रतियोगिता (बहुउद्देशीय हाल, नई टिहरी में), कराटे और तायकंडो की प्रतियोगिता, 15 दिसंबर को मुनिकीरेति, जूड़ो की प्रतियोगिता 17 दिसंबर को नरेंद्रनगर में तथा 16 दिसम्बर को बॉक्सिंग की प्रतियोगिता मुनिकीरेति में आयोजित की जाएगी। विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार धनराशि प्रथम विजेता को 800 रुपए, द्वितीय को 600 तथा तृतीय को 400 मेडल के साथ प्रदान की जायेगी।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, जनप्रतिनिधि रवीन्द्र सेमवाल, मीडिया प्रतिनिधि सहित सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं खेल प्रतिभागी मौजूद रहे।