पौड़ी। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. आशीष चौहान ने ग्राम बरसूड़ी बाली कण्डारस्यूं-2 की सीमान्तर्गत एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर उप जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी को जांच अधिकारी नामित किया है।
ग्राम बरसूड़ी बाली कण्डारस्यूं-2 के सीमान्तर्गत 02 मार्च, 2024 को सांय 7ः30 बजे एक बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गिर गयी थी। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था जिनमें दोनों लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। उप जिला मजिस्ट्रेट पौड़ी ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबंध में जो कोई भी व्यक्ति जानकारी रखता है वह इस विज्ञप्ति के प्रकाशन के एक सप्ताह के अन्दर किसी भी कार्य दिवस पर अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय में उपस्थित होकर अपना लिखित व मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।