हल्द्वानी। जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ विभागीय समझौते का पालन करने की मांग के लिए धरना दे रहा है। कर्मियों ने बताया कि पूर्व में 22 दिन की हड़ताल के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ मांगों के संदर्भ में समझौता हुआ था । एक वर्ष से ज्यादा समय के बाद भी इसका पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे संविदा कर्मियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि इसके विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई न होने पर फिर से कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर हो जाएंगे।
इस मौके पर गोविंद आर्य, श्याम सिंह, गिरीश चंद्र सहित हल्द्वानी डिवीजन में कार्यरत संविदा कर्मचारी मौजूद है।