कोटद्वार। भाजपा आईटी सेल की ओर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं के आपत्तिजनक एडेड वीडियो सोशल मीडिया में डालने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि पार्टी इस संबध में आगे की कार्रवाई करेगी।
पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष बिनोद डबराल ने कहा कि 22 जुलाई को कांग्रेस पार्टी की स्वाभिमान न्याय यात्रा के अंतिम पड़ाव में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा एवम यात्रा संयोजक मनीष खण्डूड़ी कोटद्वार पहुंचे। कोटद्वार में एक बारातघर के सभागार में सभा का आयोजन किया गया था। भाजपा आईटी सेल की ओर से इसी सभा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी एवं पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत के साथ एडेड फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया है, जिसका वे विरोध करते हैं। कहा कि पार्टी इस कृत्य पर अग्रेत्तर कार्रवाई करेगी। भाजपा ने इस वीडियो एवं फोटोग्राफ से नफरत एवं हीनभावना का प्रदर्शन किया है जो समाज के लिए घातक और दुर्भाग्यपूर्ण है।
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, अमित नेगी, सूरज प्रसाद कांति, नईम अहमद, भगत सिंह पयाल, सुरेन्द्र सिंह गुसाईं, कृपाल सिंह नेगी, राजीव जखमोला, दिनेश चौधरी, विजय नेगी, अनिल चौधरी, अमितराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह रावत और चंद्रमोहन सिंह रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।