बागेश्वर। उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद देहरादून के तत्वावधान में सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ। विकास खंडो के कुल 48 विद्यालयों के लगभग 800 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अव्वल रहने वाले प्रतिभागी 26 अगस्त को जिले में आयोजित महोत्सव में भाग लेंगे।
कपकोट, गरुड़ तथा बागेश्वर ब्लॉकों में आयोजित महोत्सव के अंतर्गत नाटक, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पोस्टर प्रतियोगिता, कविता पाठ, हिंदी एवं स्थानीय भाषा कविता पाठ, अंग्रेजी भाषा समेत कुल पांच गतिविधियों में जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गई। प्रत्येक विकासखंड से चयनित 40-40 बाल वैज्ञानिक जनपद स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर पर सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का आयोजन 26 अगस्त को विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में होगा। जनपद से चयनित 40 बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जाएंगे।
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकोस्ट देहरादून के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत के निर्देशन में सीमांत जनपदों बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली के बाल वैज्ञानिक राज्य स्तरीय सीमांत विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। तांकि दूरस्थ क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी और अधिक अवसर प्राप्त हो सके। महानिदेशक पंत ने बताया कि इस वर्ष विद्यालय ब्लॉक जनपद व राज्य स्तर पर राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन भी यूकोस्ट के द्वारा किया जाएगा।