नई दिल्ली ,26 जुलाई। बायजू की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही
है। इसी बीच कंपनी ने बेंगलुरु का अपना सबसे बड़ा ऑफिस खाली कर दिया है।
इस घटना के बाद से यह बात फैलने लगी कि कंपनी ने यह फैसला अपनी लागत को
घटाने के मकसद से किया है। हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता ने इसे एक सामान्य
सी बात कहा है, जिसे समय-समय पर कंपनी की तरफ से किया जाता है।
बायजू के प्रवक्ता ने कहा कि ‘कंपनी के पास पूरे देश में 30 लाख स्क्वायर
फुट से भी अधिक की जगह है, जिनसे कंपनी की जरूरतें पूरी होती हैं। ऑफिस
स्पेस को बढ़ाया जाए या घटाया जाए, यह वर्किंग पॉलिसी और बिजनेस की
प्राइओरिटीज पर निर्भर करता है। ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए यह
बहुत ही सामान्य है, जिसे निरंतर किया जाता रहता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बायजू को मिलने वाली फंडिंग में काफी देरी हो
रही है, इसलिए कंपनी ने कॉस्ट कटिंग करते हुए बिल्डिंग खाली की है। माना
जा रहा है कि इस फैसले से कंपनी की लिक्विडिटी भी कुछ हद तक बढ़ जाएगी।
कंपनी का बेंगलुरु में ही एक और ऑफिस है, जिसका भी कुछ हिस्सा खाली किए
जाने की खबर आ रही है। ले-ऑफ को ट्रैक करने वाली संस्था रुड्ड4शद्घद्घ
स्नङ्घढ्ढ की रिपोर्ट के अनुसार क्च4द्भह्वÓह्य ने बीते 9 महीने में 5
हजार कर्मचारियों की छंटनी की है।