हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती अन्त्योदय दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सांसद डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। डा0 निशंक ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों को प्रोत्साहन दिया। उन्होंने एक-एक रक्तदाता से बातचीत की और उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय का दर्शन था अन्त्योदय अर्थात समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का उदय हो। इस अवसर पर रक्तदान जैसा कार्यक्रम करके प्राचीन भारतीय इतिहास ने एक स्वस्थ परम्परा का प्रारम्भ किया है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि युवा किसी भी समाज को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में गुरुकुल के छात्र एक मिसाल कायम कर रहे हैं। इस पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतांशु ने कहा कि यह भूमि कर्मयोगी स्वामी श्रद्धानन्द की भूमि है। जहां कण-कण में त्याग और समर्पण की भावना बसती है। रक्तदान शिविर इसका एक उदाहरण है। रक्तदान शिविर में रूड़की के दो ब्लड बैंक मदर टैरेसा ब्लड तथा जे0एन0 सिन्हा मैमोरियल ब्लड बैंक की टीम आई। इस रक्तदान शिविर में 102 यूनिट ब्लड दान रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने किया।
इस अवसर ओमप्रकाश जमदग्नि, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, अनिल अरोड़ा, विक्रम भुल्लर, नागेन्द्र राणा, राजन मेहता, राजेश कुंवर, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, डा0 सत्येन्द्र सिंह, डा0 दिलिप कुमार कुशवाहा, डा0 अजय मलिक, डा0 राकेश भूटियानी, मनोज कुमार, रजनीश भारद्वाज, दीपक वर्मा, डा0 पंकज कौशिक, कुलभूषण शर्मा, हेमन्त सिंह नेगी, राहुल शर्मा, रजनीश सहगल, आकाश वालिया, सौरभ कसाना, डा0 गौरवदीप सिंह भीण्डर, गौरव कुमार, दीलिप कुमार, दिव्यांशु बिष्ट एवं एन0सी0सी0 के कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 हिमांशु पण्डित ने किया।