दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के नेतृत्व में एक टीम गठित की है। इस टीम में बिप्लब कुमार देब के साथ साथ वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद बृजलाल और सांसद कविता पाटीदार शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी एक स्टेटमेन्ट में कहा गया है कि हमने अभी-अभी भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा चुनाव संपन्न होते देखे हैं।राष्ट्रीय चुनाव के साथ हुए विधानसभा चुनावों में से दो राज्यों में सत्ता का हस्तांतरण हुआ। यह सब शांतिपूर्ण तरीके से हुआ है। पश्चिम बंगाल को छोड़कर, जो चुनाव बाद की हिंसा की चपेट में है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मूकदर्शक बनी हुई हैं, जबकि उनकी पार्टी के अपराधी, विपक्षी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं पर हमला करते हैं और उन्हें डराते हैं। ऐसे में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल का दौरा करने और स्थिति का तत्काल जायजा लेने और आगे की रिपोर्ट देने के लिए एक समिति का गठन किया है।