कोटद्वार। जिला प्रशासन ने जनपद पौड़ी के गबर सिंह कैंप कोटद्वार में 1 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने पुलिस विभाग को सेना भर्ती में सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। भर्ती रैली के दौरान शांति व्यवस्था के साथ ही विभागीय अधिकारियों को भर्ती कार्यालय लैंसडौन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
एक सितंबर से कोटद्वार में होगी अग्निवीर की भर्ती

बहुत सुन्दर