रुद्रप्रयाग। महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में अपनी मांगों को लेकर अब छात्र संगठन एनएसयूआई ने भी आमरण अनाशन शुरू कर दिया है। जबकि एबीवीपी का पहले से अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है। महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एनएसयूआई के छात्र एक जैसी मांगों को लेकर अलग-अलग तंबू लगाकर आंदोलन पर बैठे हैं।
शनिवार को आंदोलनरत छात्रों के प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मिलने रुद्रप्रयाग पहुंचे। अब एबीवीपी के अनिकेत राणा व भानु प्रकाश चमोला अनशनरत हैं जबकि एनएसयूआई के प्रमोद भलवाण अनशन पर बैठे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के रुद्रप्रयाग आगमन पर शनिवार को आंदोलनरत दोनों छात्र नेताओं का प्रतिनिधिमंडल उनसे वार्ता करने गया।
एबीवीपी से अनशन स्थल पर शुभम बिष्ट, अखिलेश बमोला, शुभम कुमाईं, नवल रावत, अभिषेक बुटोला आदि समर्थन में बैठे हैं तो एनएसयूआई के अनशनस्थल पर अखिलेश पंवार, अजय, काजल, अनु आदि समर्थन में बैठे हैं। महाविद्यालय में पीजी स्तर पर वाणिज्य संकाय में एम कॉम, कला संकाय में एमए इतिहास, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र विषयों के संचालन की स्वीकृति, महाविद्यालय में एनसीसी यूनिट की स्थापना, रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति सहित प्राचार्य की नियुक्ति की मांगें हैं।
महाविद्यायल के प्राचार्य डा सीताराम नैथाणी ने बताया कि छात्रों की मुख्य मांग कालेज परिसर में कैन्टीन संचालन के लिए टेन्डर आमंत्रित किए गए हैं। अन्य सभी मागें शासन स्तर की हैं।