पौड़ी। पैठाणी में मार्ट खोलने के नाम पर एक स्थानीय व्यापारी से 8.47 लाख की ठगी कर ली। मामला बीती अप्रैल माह का है। पुलिस ने आरोपी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।
एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि इस मामले में बीते 26 अप्रैल को पैठाणी थाना क्षेत्र के डांग गांव निवासी राजेन्द्र सिंह रौथाण ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्होंने कहा कि बॉबी चौधरी, हरेन्द्र व संदीप ने मिलकर पैठाणी में मार्ट खोलने के नाम पर उनसे 8.47 लाख की धोखाधड़ी की।
एसएसपी ने इस मामले में टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। पुलिस ने आरोपी बॉबी चौधरी उर्फ एजाज पुत्र मो. इलियाज को हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी सिंद्वावली गांव, कंकरखेड़ा, मेरठ का रहने वाला है। जबकि हरेंद्र व संदीप को पकड़ा जाना बाकी है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में एसओ पैठाणी वीरेंद्र रमोला, एसएसआई अरविन्द कुमार, सिपाही बृज मोहन, सुरजीत सिंह व धनंजय पंत शामिल रहे।