रुडकी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मालवीय चौक के पास स्थित एक कोरियर कंपनी के दफ्तर से करीब तीन लाख रुपये मूल्य की स्टील की प्लेट चोरी करने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि वादी विनोद सिंह बिष्ट ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि 25 अगस्त को मालवीय चौक के पास स्थित उनके कोरियर कंपनी के कार्यालय से स्टील की प्लेटों का एक बंडल चोरी कर लिया गया था, जो स्थानीय स्तर पर वितरित करने के लिए गुजरात से बुक करके आया था। सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए गए और पुलिस में तहरीर दी गई।
गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर की देखरेख में पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को भी सक्रिय किया। इस दौरान जानकारी मिली कि एक स्थानीय युवक ने ही सामान चोरी किया था। एसएसआई प्रदीप तोमर के अनुसार आरोपी सावेज पुत्र अफजल हुसैन, निवासी मोहल्ला भारत नगर रुड़की को चोरी किए गए सामान के साथ शनिवार सुबह करीब 11 बजे इब्राहिमपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील रमोला, सिपाही युनुस बेग, अमित शर्मा, विनोद अग्रवाल आदि शामिल रहे।