खाताधारकों ने बैंक में किया हंगामा

ऋषिकेश। पंजाब नेशनल बैंक मेटलाइफ इंश्योरेंस के तहत रायवाला क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा खाताधारकों ने धोखाधड़ी के मामले में फिर से हंगामा किया। कार्रवाई नहीं होने से नाराज खाताधारक पहले बैंक शाखा पहुंचे, इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पुलिस से पूर्व में दी शिकायत पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई।

  शुक्रवार को बैंक के पीड़ित खाताधारक सुमति भट्ट, दर्शनी देवी, सुनीता, प्रदीप सेमवाल, भाग सिंह, सुभाष चंद्र, रामानंद लस्याल और लक्ष्मी देवी आदि पीएनबी की रायवाला शाखा पहुंचे। उन्होंने बैंक अधिकारियों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं होने पर गुस्सा जाहिर किया। अधिकारियों से अभी तक की कार्रवाई पर सवाल भी पूछे। वाजिब जवाब नहीं मिलने पर आक्रोशित खाताधारक थाने पहुंच गए। उन्होंने दो दिन बाद भी तहरीर पर कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर गुस्सा जाहिर किया। पीड़ितों ने थानाध्यक्ष होशियार सिंह पंखोली से मुलाकात की। बताया कि उन्होंने मेहतन की कमाई सुरक्षित होने के मद्देनजर जमा की थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि जालसाजी कर उनकी रकम को हड़प लिया जाएगा। बैंक से लेकर पुलिस द्वारा अभी तक कार्रवाई नहीं करने पर खाताधारकों ने नाराजगी भी जाहिर की।

  थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में बैंक और मेटलाइफ इंश्योरेंस प्रबंधन जांच कर रहा है। उनकी जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *