मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम के लिए थाना प्रभारियों को दिये कडे़ निर्देश

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम लगाने तथा मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त आदतन नशा तस्करांे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को कडे़ निर्देश निर्गत किये गये हैं। साथ ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय नशा तस्करों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व स्वापक औषधि और मनप्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त आदेश के क्रम में थाना रायपुर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत नशा तस्करों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त आदतन नशा तस्कर अमरकान्त उर्फ डोला के सम्बंध में गोपनीय रूप से जानकारी प्राप्त की गई तो अभियुक्त का मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय होने तथा रायपुर क्षेत्र में छोटे बच्चों व स्मैक के आदि व्यक्तियों से स्मैक बिकवाने की जानकारी मिली। अभियुक्त अमरकान्त मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार तथा अन्य संगीन प्रवृति के अपराधों में विगत कई वर्षाे से संलिप्त है, जिसके कब्जे से पूर्व में 03 बार भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ स्मैक की बरामदगी होने पर उसके विरूद्ध थाना रायपुर व अन्य थानों में एनडीपीएस एक्ट तथा अन्य गम्भीर अपराधों के कई अभियोग पंजीकृत है।

जिस पर थाना रायपुर पुलिस एवं एएनटीएफ देहरादून द्वारा अभियुक्त अमरकान्त अंतिवाल उर्फ डोला के आपराधिक इतिहास के साथ साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकरियां प्राप्त की गई तथा अभियुक्त के वर्तमान में मादक पदार्थाे की तस्करी में सक्रिय होना पाये जाने पर अभियुक्त के विरूद्ध पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम में कार्यवाही हेतु न्यायालय से समस्त दस्तावेज प्राप्त करते हुए 173 पन्नो की एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई तथा अभियुक्त को पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत निरूद्व किये जाने हेतु उक्त रिपोर्ट को अग्रिम कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून के माध्यम से सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया गया था, जिस पर सचिव गृह, उत्तराखण्ड शासन द्वारा अभियुक्त अमरकान्त अंतिवाल उर्फ डोला को पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत जिला कारागार सुद्धोवाला देहरादून में निरूद्ध करने के आदेश जारी किये गये।

रायपुर पुलिस द्वारा देहरादून जिले में पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत पहली कार्यवाही करते हुए अभियुक्त अमरकान्त अंतिवाल उर्फ डोला को उक्त आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर निरूद्ध करने हेतु जिला कारागार सुद्धोवाला में दाखिल किया गया। पूर्व में भी एसएसपी एसटीएफ रहते हुए अजय सिंह, एसएसपी देहरादून द्वारा ही उत्तराखण्ड में पीआईटी (अवैध यातायात की रोकथाम) एनडीपीएस के अन्तर्गत पहली बार कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थाे की तस्करी में लिप्त कोबरा गैंग के सरगना शुभम गुप्ता को 09 माह के लिये जिला कारागार सुद्वोवाला में निरूद्व कराया गया था। अभियुक्त अमरकान्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अतिरिक्त हत्या तथा चोरी के अपराध में भी जेल जा चुका है, अभियुक्त द्वारा अपने घर के आसपास काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है, जिनसे वह आने-जाने वाले लोगो की गतिविधियों में सर्तक नजर रखते हुए चोरी छिपे अन्य लोगो के माध्यम से नशे के कारोबार कर रहा है तथा पुलिस से बचने के लिये अभियुक्त द्वारा स्वयं को प्रापर्टी डिलिंग के कार्य में संलिप्त होना दर्शाया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *