चतरा। झारखंड के चतरा जिले के टंडवा में नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन परिसर में आज दोपहर अचानक आग लग गयी। ताप विद्युत निगम के उत्तरी करणपुरा परिसर में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड – भेल के यार्ड नंबर 7 में लगी आग पर 8 दमकल गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे में काबू पाया जा सका। अचानक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भेल के यार्ड नंबर 7 स्थित प्लांट में रखे तारों में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।