पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने मतदान से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपने गांव नकोट के मतदान केंद्र पर अपना वोट दिया। उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें। वहीं, मतदान को लेकर ग्रामीण और शहरी इलाकों में उत्साह का माहौल है। लोकतंत्र के इस महापर्व में पहली बार वोट देने वाले युवाओं के साथ ही बुजुर्ग मतदाता भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। कर्णप्रयाग विधानसभा के किमोली मतदान केंद्र पर 102 वर्ष के एक बुजुर्ग ने मतदान किया।
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदान केंद्रों पर कई सुविधाएं दी जा रही हैं। यहां बच्चों के लिए प्ले जोन बनाया गया है। इसमें बच्चो को खेलने के लिए खिलौने और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उनकी देखभाल के लिए तैनात किया गया है। मतदाता को लाइन में ना लगना पड़े उसके लिए उनकी बैठने की व्यवस्था है।