बागेश्वर। नशा मुक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट-गाइड ने संयुक्त रूप से गरुड़ बाजार क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर उन्होंने नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने की अपील की।
रैली में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाये, खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज गरुड़, सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल गरुड़, जूहा भिटारकोट के स्काउट-गाइड ने प्रतिभाग किया। तख्तियों में नारे लिखकर उद्घोष करते हुए स्काउट व गाइड ने नशे को समाज के लिए कलंक बताया और इसके खात्मे के लिए आगे आने की अपील की।
इस दौरान जिला आयुक्त गाइड प्रेमा भट्ट, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन डसीला, श्यामचरण पाटनी, चंदन गोस्वामी, गीता जोशी आदि गाइड व कैप्टन मौजूद थे।