देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के तहत 16 मार्च से अब तक कुल 16 करोड़ 05 लाख रुपये की राशि जब्त की गयी है। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पकड़ी गई रकम में 05 करोड़ 70 लाख रुपये नकद मिले हैं। साथ ही एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत 3 करोड़ 99 लाख रुपये और 2 करोड़ 93 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही 3 करोड़ 26 लाख रुपये का सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 8 करोड़ 43 लाख रुपये की बरामदगी हरिद्वार जिले में की गई है। बाइट- विजय कुमार जोगदंडे 48 सेकंड गौरतलब है कि 2019 के लोक सभा सामान्य निर्वाचन में राज्य में 8 करोड़ 81 लाख रुपये की जब्ती हुई थी।