बैतूल। अप्रैल माह में तपन की बजाये बारिश और ओलावृष्टि से मौसम में ठंडक घुल गई है। बीते 3-४ दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज हवाओं, चमक और गरज के साथ रूक-रूक कर ओलावृष्टि और बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भी जिले के अनेक इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि होने की खबर है।
इधर मौसम केन्द्र भोपाल द्वारा जारी मौसम पूर्वानुसार एवं किसान मौसम बुलेटिन में आगामी २४ घंटे में बैतूल सहित प्रदेश के ९ जिलों में ओलावृष्टि, वज्रपात, बारिश और तेज हवायें चलने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी 2-३ दिनों तक मौसम के मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। इस दौरान ६० किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें चलेगी। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात से आम, महुआ और अचार (चिरोंजी) को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। पारा लुढ़का, खुशनुमा हुआ मौसम बीते दिनों से जिले में हो रही बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में आयी गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया है। कुछ दिनों पूर्व बैतूल में अधिकतम तापमान ४० डिग्री एवं न्यूनतम तापमान २३ डिग्री के पार पहुंच जाने से गर्मी का दौर शुरू हो गया था, लेकिन बारिश-ओलावृष्टि से तापमान में आयी गिरावट से मौसम में ठंकड घुलने से गर्मी से राहत मिल रही है। बीते २४ घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में १ एवं न्यूनतम तापमान में २ डिग्री की गिरावट आयी। १० अप्रैल को बैतूल में अधिकतम तापमान ३३.७ एवं न्यूनतम तापमान १९.५ डिग्री रिकार्ड किया गया। ९ अप्रैल को अधिकतम तापमान ३४.८ एवं न्यूनतम तापमान २१.७ डिग्री था।