भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी पर लगाया झूठा शपथ पत्र देने का आरोप

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने टिहरी संसदीय क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी द्वारा झूठा शपथ पत्र दिये जाने के कारण उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत सरकार को लिखे शिकायती पत्र में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया गतिमान है तथा विभिन्न दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र दाखिल किये गये है, परन्तु उत्तराखण्ड राज्य की टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी द्वारा अपने नामांकन में जो शपथ पत्र दिया गया है वह प्रथम दृष्टया असत्य प्रतीत होता है।

मथुरादत्त जोशी ने अवगत कराया है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में 1700 ग्राम सोने एवं 140.336 किलो चांदी की मात्रा का जो मूल्य 2019 के लोकसभा चुनाव में दिये गये शपथ पत्र में दर्शाया गया था उसी मात्रा के सोने का मूल्य 2024 में भी वही दर्शाया गया है, जबकि 2019 एवं 2024 के मध्य सोने आभूषणों के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। कांग्रेस पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग से मांग की है कि झूठा शपथ पत्र प्रस्तुत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के 1-टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी का नामांकन निरस्त किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *