दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने एंटी पाइरेसी ऑपरेशन संकल्प के तहत एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। भारतीय वायुसेना ने C-17 विमान से अरब सागर में भारतीय नौसेना मार्कोस के साथ दो कॉम्बैट रबराइज्ड रेडिंग क्राफ्ट (CRRC) नौकाओं को सटीकता के साथ एयरबोर्न ड्रॉप किया।
भारतीय तट से 2600 किलोमीटर दूर एक क्षेत्र में लगभग 10 घंटे तक उड़ान भरते हुए, थोक वाहक जहाज एमवी रुएन के चालक दल को बचाने के लिए ये ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें सवार सभी 17 चालक दल को सुरक्षित बचा लिया गया। जहाज को हाल ही में सोकोट्रा के यमनी द्वीप के पास सोमाली समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था।