देहरादून। प्रतियोगिता मे ओ एफ डी, ओ एल फ, एम ई एस, डील, सर्वे ऑफ इंडिया ए एंड बी 6 टीमों ने प्रतिभाग किया जिन्हें 2 पूलों मे बांटा कर प्रतियोगिता खेली गई। प्रतियोगिता एम ए एंड डी सी सर्वे ऑफ इंडिया, हाथी बढ़कला के मैदान पर खेली गई स खिताबी मैच में सर्वे ऑफ इंडिया ने ओ एफ डी को 25-18,17-25,15-9 से जीत कर सी जी ई सी सी ध् आर एस बी वॉलीबाल चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
इस से पूर्व पहले सेमीफाइनल में सर्वे ऑफ इंडिया ए ने एम ई एस को 25-17,23-25,15-9 से हराने में पूरी ताकत झोंक डी स दूसरे सेमीफाइनल में ओ एफ डी ने डील को 25-18,25-23 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी की ट्राफी का पुरस्कार पोस्टल विभाग के नेशनल प्लेयर हरीश शर्मा को एवं बेस्ट अटैकर का पुरस्कार अमर मलिक एवं बेस्ट सेंटर का पुरस्कार ओ एफ डी के महिंदर बींनींद को मिला स आर्गेनिर्जिंग सेक्रेटरी एवं विजेता सर्वे ऑफ इंडिया टीम के कोच अंतराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच संजीव शर्मा ने टीमों के अच्छे प्रदर्शन पर प्रसन्ता व्यक्त की। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ. यू एन मिश्रा, अपर महानिदेशक (स्पेशलाजेशन जोन ) सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता का समापन नितिन जोशी निदेशक एम ए डी सी एवं डी एम जी (एडम ) की अध्यक्षता में हुआ।