हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से वन आरक्षी परीक्षा-2022 की शारीरिक अर्हता परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त के बीच किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर देहरादून में किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 12 अगस्त से आयोग की अधिकृत वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से इस संबंध में आयोग की वेबसाइट पर सूचना जारी की गई है।