चिन्यालीसौड़। नवनियुक्त थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार की थाने में तीसरी बार तैनाती को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडल अध्यक्षों ने दिनेश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया, थानेदार दिनेश कुमार ने बैठक में सभी लोगों को आश्वस्त किया कि, क्षेत्र में किसी प्रकार के अबैध तस्करी, नशाखोरी, यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, किसी प्रकार से असामाजिक तत्वों को नहीं बख्शा जाएगा।
मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रागंड, अमित सकलानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, विजय थपलियाल, राकेश मेहरा, पूरण बिष्ट, पूनम रमोला,गणिता देवी, पवित्रा देवी, दरमियान रावत बिजेंद्र कोहली।