मसूरी। बार्लोगंज इलाके में मंगलवार को क्रिश्चियन विलेज के एक घर में अचानक आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयावह होती जा रही थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक आग से घर में रखा पूरा सामान जल चुका था।
पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियन विलेज में 75 वर्षीय टिल्लू का घर है। बताया जा रहा है कि टिल्लू सुबह घर में मोमबत्ती जलाकर बाहर चला गया था, तभी मोमबत्ती से पास रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते हुए पूरे घर में आग लग गई। कमरे में लगी आग को देखकर पडोसियों ने आग लगने की सूचना मसूरी पुलिस को दी। परंतु तब तक घर में रखे रजाई गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब एक घंटे का समय लगा। फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टता जांच में यही सामने आया है कि टिल्लू घर में मोमबत्ती जलती हुई छोड़ कर चला गया था, जिसकी वजह से कपड़ों में आग लग गई थी और आग पूरे घर में फैल गई। आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।