ऋषिकेश। राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है। उन्होंने छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित नहीं करने सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई न होने पर आक्रोश जताया। कहा कि प्रदेश सरकार जल्द वंचित राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करे।
बुधवार को नगर निगम परिसर स्थित स्व. इंद्रमणि बडोनी हाल में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने बैठक की। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा की जा रही है। राज्य गठन के 23 साल बाद भी उन्हें उनका हक नहीं मिल पाया है। आए दिन राज्य आंदोलनकारियों को अपनी मांगों के लिए आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ता है। उन्होंने छूटे हुए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करने, 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने, प्रदेश में भू कानून बनाने आदि मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
बैठक में बलवीर सिंह नेगी, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, गुलाब सिंह रावत, युद्धवीर सिंह चौहान, हेमंत डंग, बेताल सिंह, विशंभर दत्त डोभाल, जगदंबा भट्ट, महादेव, प्रेम सिंह रावत, सतीश कुलियाल, रमा उनियाल, सुशीला भंडारी, लक्ष्मी देवी, दर्शनी रावत, उर्मिला डबराल, कुसुम लता शर्मा, जय डोभाल, विशेश्वरी बिष्ट, प्रेम नेगी, यशोदा नेगी, चंद्र रावत, रामेश्वर भट्ट, शकुंतला कोठारी, मायाराम उनियाल, अंजू गैरोला, मनोरमा चमोली, कुंवारा नेगी, शिवांगी नौटियाल आदि उपस्थित रहे।