यमकेश्वर के कांडी गांव में बादल फटा

ऋषिकेश। बीती रात यमकेश्वर ब्लॉक की ग्रामसभा कांडी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। पानी के उफान के साथ मलबा भी गांव तक पहुंच गया। इससे चार गोशालाओं में मवेशी दब गए। दर्जनभर खेत भी मलबे से अट गए। कई घरों को भी मलबे से खतरा पैदा हो गया है। बादल फटने की घटना के बाद ग्रामीणों की सांसे अटकी रही। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने नुकसान का जायजा लेने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। अत्याधिक बारिश से मंगलवार की देर रात साढ़े दस बजे अचानक कांडी गांव में बादल फटने से अफरा-तफरी फैल गई। मलबे से बचने के लिए लोगों ने सुरक्षित स्थानों का सहारा लिया।

बुधवार सुबह एसडीएम आकाश जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में उन्होंने गांव में बादल फटने से नुकसान का जायजा लिया। बताया कि बारिश के पानी के साथ मलबे की चपेट में आई चार गोशालाओं में छह गायें, दो बकरियां और तीन मुर्गियां दब गईं। 15 खेतों में भी मलबा भर गया है।

एसडीएम ने बताया कि मलबे से आठ घरों को यहां खतरा पैदा हो गया है। करीब 10-15 फीट मलबा गोशाला और खेतों में पहुंचा है। जेसीबी की मदद से मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिए गया है। प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने के लिए नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर डीएम को भेजी जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद से कांडी गांव के लोग खौफ में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *